संदेश

2009 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आँशु

' हर जिन्दगी कितनी खुश है ' जब तक हम किसी खुशी को स्वयं से नही लेते या पाने की चेष्टा करते खुशी तब तक हमारे पास नही आती । कहते है संतोष ही सबसे बड़ा सुख है । फ़िर इतने पास की वस्तु हमें क्यो नजर नही आती । मै

तन्हाई और तू

चित्र
हर तन्हाई में तू याद आती है । हर महफ़िल में तेरी याद आती है । हर घड़ी तू याद आती है। साँसे तेज हो या धडकनों में कमी ' तूफानी रातें हो या सन्नाटे का घेरा ' हर घड़ी तू याद आती है। कोई दर्द का हो या सुकून का पल ' खुशियों की झड़ी हो या दुखो का समुन्दर ' हर घड़ी तू याद आती है। दोस्तों के बिच रहूँ या सुन - सान राहों में ' मनचाही जगह या अनचाहे ख्वाबों में' हर घड़ी तू याद आती है । चोट लगती है या जिन्दगी दर्द दे जाती है ' आँखें नम हो या खुशियों से छोटी पड़ जाती है ' हर घरी तू याद आती हो । हर सुकून हर जूनून में ' हर महफ़िल हर रूह में ' सिर्फ़ और सिर्फ़ तुम याद आती हो ।

शाखी

चित्र
शाखी मत पूछ मेरे सब्र की इन्तहा कहाँ तक है , तू सितम कर ले तेरी ताकत जहाँ तक है , वफ़ा के बदले तो वफ़ा किसी को मिलती नही , मुझे तो ये देखना है कि तू बेवफा कहाँ तक है...............