संदेश

जुलाई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सफाई के साथ सेहत और सुरक्षा का वादा

चित्र
@ADITYADEV #ADITYADEV स्‍वच्‍छता का ख्‍याल हर कोई रखता है। हम सभी यह जानते हैं कि अच्‍छी सेहत ही अलसी धन है। और इसमें साफ-सफाई का मुख्‍य योगदान है। ऐसे में घर में झाड़ू-पोछा तो हर रोज होता है। पर कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के चलते साधारण सफाई से काम नहीं बनेगा। ऐसे में साबुन और हैंडवॉश आदि जीनव के महत्‍वपूर्ण भाग बन चुके हैं। इसके अलावा कपड़ों की धुलाई के लिए डिटर्जेंट केक और पाउडर , टॉयलेट क्लीनर , फ्लोर क्लीनर आदि का महत्‍व काफी बढ़ गया है।      किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचाव के लिए सबसे पहले डॉक्‍टर साफ-सफाई के लिए लोगों को जागरूक करते हैं। स्‍वच्‍छता तीन स्‍तरों पर यानी   व्‍यक्तिगत , कपड़े और घर व ऑफिस की सफाई में से कहीं एक जगह भी चूक हुई तो संक्रमण आपको प्रभावित कर सकता है। ऐसे में अपना और जहां आप ज्‍यादा वक्‍त गुजारते हैं उस जगह की सफाई का ख्‍याल रखना जरूरी है। डॉक्‍टर भी लगातार यह बता रहे हैं कि अपने हाथों को बार-बार धोएं। घर के अंदर घुसने से पहले अपने हाथ , पैर , चेहरा व बाल की सफाई का पूरा ख्‍याल रखें। इसके अलावा बाहर प्रयोग होने वाले जूते-चप्‍प...