शुद्ध जल से सेहतमंद बनाएं जीवन

जीवन में जल हम सबके लिए महत्वपूर्ण है। जल , थल और वायु में फैले प्रदूषण के चलते वॉटर प्यूरीफायर आज हमारी प्राथमिकता बन चुका है। ऐसे में सबसे पहले तो हमें यह समझ लेना होगा कि पीने योग्य पानी में क्या-क्या होना चाहिए। वहीं प्यूरीफायर कौन सा लें जो हमारी सेहत और जरूरत के हिसाब से बेहतर हो। फिल्टर या प्यूरीफायर ऐसा होना चाहिए , जो आपके पेयजल को पूर्ण शुद्धता दे और आपको सेहतमंद रखे। वहीं पानी को बर्बाद होने से बचाए। ऐसे में यह जान लें कि आप जब भी अपने घर , दुकान , दफ्तर , रेस्टोरेंट व होटल के लिए वाटर प्यूरीफायर खरीदने जाएं तो कुछ मापदंडों को जरूर समझें। जैसे कौन से फिल्टर बेहतर हैं। इन्हें खरीदते वक्त हमें क्या-क्या देखना व समझना होता है। आपकी सेहत के लिए आरओ , यूवी और यूएफ तकनीक में सही कौन है। प्यूरीफायर वही लें जो जीरो प्रतिशत वॉटर वेस्टेज वाला हो। पानी में मौजूद मिनरल को बरकरार रखे और 99.9 प्रतिशत किटाणुओं को फिल्टर करे। जरूरत के साथ फीचर भी समझें पानी की शुद्धता के तहत आरओ , यूवी , यूएफ व टीडीएस तकनीक का तो पूरा ख्याल रखें। इ...