प्रेस वहीं जो सिलवटों को प्यार से दूर करे

हमारा कपड़ा और पहनावा हमारे व्यक्तित्व का अहम हिस्सा है। ऐसे में ऑफिस , स्कूल , कॉलेज या पार्टी , कहीं भी जाना हो तो हमारा ड्रेस ही सामने वाले को सबसे पहले इंप्रेस करता है। यानी बेहतर पहनावा और अच्छा लुक आपके भरोसे व व्यक्तित्व में चार चांद लगा देते हैं। ऐसे में आपके घर व कमरे में एक बेहतर प्रेस का होना बहुत जरूरी है। एक ऐसा आयरन जो कपड़ों का ख्याल रखते हुए उसके सिलवटों को प्यार से दूर करे। कपड़े आपके कितने भी अच्छे व महंगे क्यों न हों , पर यदि उन पर सिलवटें हों तो ठीक नहीं लगते। ऐसे में हमारे जीवन का महत्वपूर्ण भाग प्रेस अच्छा और आकर्षक होना ही चाहिए। इसे खरीदते समय लापरवाही नहीं सावधानी की काफी जरूरत होती है। आपकी जल्दबाजी या किसी भी प्रेस की खरीदने की समझ का नतीजा यह होता है कि वह सिलवटों को अच्छे से दूर नहीं करता और जल्द ही खराब भी हो जाता है। ऐसे में आपको जब भी प्रेस खरीदना हो तो सबसे पहले तो आयरन पावर चेक करें। यदि कम कपड़े प्रेस करने होते हैं तो 1000 वाट भी ठीक है , लेकिन ज्यादा कपड़े प्रेस करने हों तो 1000 से 2200 वाट त...