प्रेस वहीं जो सिलवटों को प्‍यार से दूर करे


हमारा कपड़ा और पहनावा हमारे व्‍यक्तित्‍व का अहम हिस्‍सा है। ऐसे में ऑफिस, स्‍कूल, कॉलेज या पार्टी, कहीं भी जाना हो तो हमारा ड्रेस ही सामने वाले को सबसे पहले इंप्रेस करता है। यानी बेहतर पहनावा और अच्‍छा लुक आपके भरोसे व व्‍यक्तित्‍व में चार चांद लगा देते हैं। ऐसे में आपके घर व कमरे में एक बेहतर प्रेस का होना बहुत जरूरी है। एक ऐसा आयरन जो कपड़ों का ख्‍याल रखते हुए उसके सिलवटों को प्‍यार से दूर करे।

      कपड़े आपके कितने भी अच्‍छे व महंगे क्‍यों न हों, पर यदि उन पर सिलवटें हों तो ठीक नहीं लगते। ऐसे में हमारे जीवन का महत्‍वपूर्ण भाग प्रेस अच्‍छा और आकर्षक होना ही चाहिए। इसे खरीदते समय लापरवाही नहीं सावधानी की काफी जरूरत होती है। आपकी जल्‍दबाजी या किसी भी प्रेस की खरीदने की समझ का नतीजा यह होता है कि वह सिलवटों को अच्‍छे से दूर नहीं करता और जल्‍द ही खराब भी हो जाता है। ऐसे में आपको जब भी प्रेस खरीदना हो तो सबसे पहले तो आयरन पावर चेक करें। यदि कम कपड़े प्रेस करने होते हैं तो 1000 वाट भी ठीक है, लेकिन ज्‍यादा कपड़े प्रेस करने हों तो 1000 से 2200 वाट तक मिडिल पावर के आयरन खरीद सकते हैं। 2200 वाट से ऊपर वाले प्रेस ज्‍यादा समय तक चलते हैं और टिकाऊ भी होते हैं। ऐसे सामान्‍य परिवार के लिए मिडिल पावर बेहतर माना जाता है।

 

प्‍लेट जरूर करें चेक

पावर के अलावा अच्‍छी और कारगर प्रेस लेने से पहले उसका प्‍लेट जरूर चेक करें। आपको बता दें कि प्रेस की प्‍लेट एल्‍युमीनियम, नॉन-स्टिक, स्‍टेनलेस स्‍टील, पैलेडियम, सिरेमिक इत्‍यादि तरह की आ‍ती हैं। एल्‍युमीनियम की प्‍लेट हीट की गुड कंडक्‍टर होती है, लेकिन इस पर स्‍क्रेच तुरंत पड़ जाते हैं। नॉन-स्टिक, स्‍टेनलेस व पैलेडियम फैब्रिक वाली प्रेस पर भी स्‍क्रेच जल्‍दी पड़ते हैं, फिर भी इन्‍हें आजमा सकते हैं। सिरेमिक की प्‍लेट पर स्‍क्रेच न के बराबर पड़ते हैं। ऐसे में इसे सबसे बेहतर माना जाता है। इसके अलावा प्‍लेट में भाप वाले छेद हों। इससे आपके कपड़े अच्‍छे से प्रेस होते हैं। ऐसे में प्रेस लेते वक्‍त इसके वाटर टैंक को चकर करना बिल्‍कुल न भूलें। यदि आपके प्रेस में स्‍टीम सिस्‍टम है तो उसमें 200 से 250 एमएल का वाटर टैंकर होना बहुत जरूरी है।

 

गुणवत्‍ता और तकनीक को समझें

·        बेसिक क्‍लॉथ आयरन :- ये काफी सस्‍ते प्रेस मेटल सोल की प्‍लेट वाले होते हैं। टैंपरेचर कंट्रोल के लिए इसमें डायल लगा होता है। इसमें भाप की सुविधा नहीं होती। 

·        स्‍टीम आयरन :- भाप के वाटर टैंक व अलग से बटन वाले इस प्रेस की मांग काफी अधिक है।

·        वर्टीकल स्‍टीम :- ये जटिल सिलवटों को भी खत्‍म करने वाला प्रेस होता है। कम समय में ज्‍यादा काम देने वाला यह प्रेस जरा महंगा पड़ता है।

·        डीलक्‍स क्‍लॉथ आयरन :- उच्‍च गुणवत्‍ता वाले ये प्रेस टैंप्रेचर को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें ऑटो शट-ऑफ फीचर और रिट्रैक्‍टबल कार्ड होता है। यह प्रेस नॉन-स्टिक सोल प्‍लेट, ढेरों भाप छीद्र व टैंक युक्‍त होता है। यह सबसे भरोसेमंद और उपयोगी आयरन माना जाता है।

·        ट्रेवल आयरन :- छोटा और हल्‍का यह प्रेस यात्रा के हिसाब से बनाया गया है।      

 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पतझड़ सा मैं बिखर जाऊंगा

सही-गलत part 1