अरेबियन ब्रोस्ट चिकन का नाम ही काफी है
कानपुर की बात हो और उसमें भी चमनगंज के स्ट्रीट फूड की बात न हो तो हर बात अंधूरी सी लगती है। चमनगंज में मौजूद ढेरों रेस्टो रेंट अपने लजीज व्यंजनों के कारण शहरवासियों के अलावा देश व प्रदेश के प्रवासी व मेहमनों के बीच काफी लोकप्रियता प्राप्त कर चुके हैं। इनमें से सबसे लोकप्रिय और स्वाद का जादूगर कहे जाने वाले अरेबियन ब्रोस्ट चिकन का नाम हर किसी के जुबां पर चढ़ा हुआ है। अरेबियन ब्रोस्ट चिकन के व्यंजनों का स्वाद जीभ पर पड़ते ही हर किसी के दिल से एक ही बात निकलती है , वाह...। अरेबियन ब्रोस्ट चिकन के स्वाद की लोकप्रियता को ऐसे भी समझ सकते हैं कि आज ऑनलाइन भी इसकी डिमांड तेजी से बढ़ी है। वहीं रेटिंग की बात करें तो शीर्ष स्थान पर हमेशा बरकरार रही है। दिलों पर राज करने वाले स्वाद के पीछे अरेबियन ब्रोस्ट चिकन के ग्राहकों का कहना है कि यहां के व्यंजनों का स्वाद अपनी ओर खींच लाता है। इसके अलावा सेहत से भरपूर सुगंधित व स्वादिष्ट मसालों से भरपूर इन व्यंजनों को चखने का मजा ही कुछ और है। अरेबियन ब्रोस्ट चिकन में पकने वाले चिकन के स्वाद के पीछे इसे पकाने का तरीका और एक लंबी व लगात...