कोरोना काल में अपने डॉगी और कैट का रखें ख्याल

हमारे प्यारे पेट्स घर में उछल-कूद करते पेट्स को देखकर हर किसी का चेहरा खुद-ब-खुद खिल जाता है। उदास मन भी खुश हो जाता है। ऐसे में लॉकडाउन के दौरान अपने डॉगी और कैट के साथ वक्त बिताना हर किसी को पसंद है। कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हैं तो ये पेट्स आपके सबसे अच्छे साथी के तौर पर आपका साथ निभाते हैं। लेकिन इस स्थिति में आपको भी अपने प्यारे पेट्स का ख्याल रखना बहुत जरूरी हो जाता है। कोरोना महामारी में एक सवाल सबसे अधिक लोगों को परेशान कर रही है कि अपने पेट्स यानी पालतू जानवरों के साथ कैसे रहें। सोशल डिस्टेंसिंग का इनके साथ पालन कठिन हो गया है। ऐसे में रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र का इस पर कहना है कि लॉकडाउन में पेट्स का पूरा ख्याल रखें। डब्ल्यूएचओ और रोकथाम केंद्र की एडवायजरी के अनुसाए इंसानों से कुछ पालतू जानवरों के कोरोना संक्रमित होने की बात सामने आई है, पर पेट्स से इंसानों के संक्रमित होने की सूचना नहीं है। ऐसे में पेट्स के केयर के साथ ही एहतियात बरतना जरूरी है। इन बातों का रखें ख्याल ऽ कोरोना संक्रमण से दूर हैं तो अपने प्यारे डॉगी और कैट ...