एक लड़की की डायरी : थैंक्स गिविंग: मेरा दोस्त है शिशिर। अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया शहर में रहता है। कल उसका दोपहर को फ़ोन आया। शुरू में तो थोड़ी हैरानी हुई। दरअसल उस वक़्त व...
#aditya #adityadev #delhi #ncr #ghaziabad #love #pyar #ishq #muhabbad #up पतझड़ सा मैं बिखर जाऊंगा एक दिन सबसे जुदा हो जाउंगा पर मैं रहूंगा उनके आसपास सूखी गिरती बिखरी पत्तियों की तरह खाद , मिट्टी धूल बनकर लिपट जाऊंगा अपनों के कदमों से हवाओं पर बैठ चुमूंगा अपनों का माथा हथेलियों से लिपट एहसास को जियूंगा जब तूफान आएगा तो दूर परदेश में बसे अपनों से मिलूंगा और लिपटकर प्यार करूंगा बारिश के पानी में घुलकर घर में भी आउंगा नमी बनकर पर अपने हिस्से के रिश्तों से कभी जुदा नहीं होउंगा मैं पतझड़ से जरूर बिखरा हूं पर आस के साथ आसपास हमेशा ही रहूंगा।
आदित्य देव पाण्डेय with arun sharma and kamlesh pandey raju mishra, TRAYAMBAK MISHRA, ramesh dev, and vijya pandey traymbak mishra. vijya pandey and आदित्य देव पाण्डेय raju mishra, trayambak mishra, ramesh dev, and vijya pandey TRAYAMBAK MISHRA आदित्य देव पाण्डेय इन सांसों को ये पता नहीं है कि वो जिसकी जिंदगी हंै वह अच्छा है या बुरा। लेकिन वह अपने कार्य को बहुत ही सहजता से करती जाती हैं। वह •ाी नि:स्वार्थ। पर हम इसके उलट कार्य करते हैं। जब तक हमें किसी से खुशी या सकारात्मक सोच या व्यवहार मिलता है तब तक वह हमें अच्छा लगता है, लेकिन जैसे ही हमें उससे नाकारात्मक ऊर्जा का अहसास मात्र होता है हम उसे छोड़ उससे बेहतर साथी की तलाश में जुट जाते हैं। या फिर, इंसान और इंसानियत को कोसते हुए कुंठा के महासागर में गोते लगाने लगते हैं। आज की कहानी •ाी कुछ ऐसी ही है। कहानी शुरू होती है एक इलेक्ट्रॉनिक खिलौने बनाने वाली कंपनी के मीटिंग हॉल से। जहां राजन को उसके बॉस एक ऐसा ब्रेसलेट बनाने पर चर्चा कर रहे हैं, जिसे पहनते ही उसमें लगी लाल और हरे रंग की बत्ती सच और झूठ का फैसल...
हमारा कपड़ा और पहनावा हमारे व्यक्तित्व का अहम हिस्सा है। ऐसे में ऑफिस , स्कूल , कॉलेज या पार्टी , कहीं भी जाना हो तो हमारा ड्रेस ही सामने वाले को सबसे पहले इंप्रेस करता है। यानी बेहतर पहनावा और अच्छा लुक आपके भरोसे व व्यक्तित्व में चार चांद लगा देते हैं। ऐसे में आपके घर व कमरे में एक बेहतर प्रेस का होना बहुत जरूरी है। एक ऐसा आयरन जो कपड़ों का ख्याल रखते हुए उसके सिलवटों को प्यार से दूर करे। कपड़े आपके कितने भी अच्छे व महंगे क्यों न हों , पर यदि उन पर सिलवटें हों तो ठीक नहीं लगते। ऐसे में हमारे जीवन का महत्वपूर्ण भाग प्रेस अच्छा और आकर्षक होना ही चाहिए। इसे खरीदते समय लापरवाही नहीं सावधानी की काफी जरूरत होती है। आपकी जल्दबाजी या किसी भी प्रेस की खरीदने की समझ का नतीजा यह होता है कि वह सिलवटों को अच्छे से दूर नहीं करता और जल्द ही खराब भी हो जाता है। ऐसे में आपको जब भी प्रेस खरीदना हो तो सबसे पहले तो आयरन पावर चेक करें। यदि कम कपड़े प्रेस करने होते हैं तो 1000 वाट भी ठीक है , लेकिन ज्यादा कपड़े प्रेस करने हों तो 1000 से 2200 वाट त...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें