पापा चिड़िया रानी कैद क्यों है
पापा चिड़िया रानी कैद क्यों है
और सब आजाद क्यों हैं
इसने क्या गलती की है या वो गलत हैं
पापा चिड़िया रानी कैद क्यों है।
सुना है गलती की सजा जेल होती है
इसको किसकी सजा मिली है
ये नन्हीं मासूम ने किसका क्या किया है
पापा ये चिड़िया कैद क्यों है।
आकाश की रानी लोहे से जकड़ी क्यों है
कलरव करने वाली गुमसुम क्यों है
आंगन में फुदकने वाली यूं शांत क्यो है
पापा चिड़िया रानी कैद क्यों है।
पापा मैं भी छोटी हूं, तुम्हारी प्यारी हूं
मुझे आप क्यों नहीं कैद किए हैं
मैं क्यों आजाद और वो ऐसे हैं
पापा चिड़िया रानी कैद में क्यों है।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें