आप सिर्फ खुशी नहीं ख्वाब और हकीकत हैं







आप सिर्फ खुशी नहीं ख्वाब और हकीकत हैं 
आप मेरी सांस, स्नेह और सुखों का स्वरूप हैं। 
इश्वर का उपहार ही नहीं, आप इश्वरीय व्यवहार हैं 
आप मेरे हृदय का स्पंदन और दिल का दीदार हैं।। 
इस सृष्टि के हर ग्रंथ और श्रुतियों के समान 
मेरे लिए प्रेम ग्रंथ का रसधार हैं। 
आप मुझमें बसीं आत्मतृप्ति और मोक्ष का आधार हैं 
स्नेह, करुणा, मानवता से लबरेज मित्र व्यवहार हैं। 
प्रेम के उपवन में बसी खुशबू की तरह 
आप मेरे जीवन का श्रृंगार हैं। 

💐💐🌺🌺💐💐

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पतझड़ सा मैं बिखर जाऊंगा

सही-गलत part 1

प्रेस वहीं जो सिलवटों को प्‍यार से दूर करे