घर और दफ्तर को देखकर हर किसी का दिल हो जाए गार्डन-गार्डन
कोई भी मेहमान या क्लाइंट आपके घर या ऑफिस आता है तो सबसे पहले उसकी नजर वहां की सजावट पर पड़ती है। ऐसे में आपके भवन के अंदर और बाहर का डेकोरेशन यानी सजावट काफी अहम रोल निभाती है। घर या दफ्तर की खूबसूरती में दो चीजें अहम हैं। पहली सफाई व स्वच्छता और दूसरी सजावट। इसके अलावा आज कल गमले के रंग , आकार और उस पर बने डिजाइन की भी काफी महत्ता बढ़ गई है। ऐसे में वेक्टस के गमले आपके बागवानी के शौक को पूरा करते हुए सुंदर व आकर्षक रूप से घर को शानदार लुक देने का काम करते हैं। सजावट के लिए बागवानी एक बेहतर विकल्प के तौर पर मानी जाती है। यह घर , दफ्तर या किसी भी भवन को जहां खूबसूरत रंग और साकारात्मक ऊर्जा प्रदान करती है , वहीं आपकी जरूरत की औषधियां व फल-सब्जी भी उपलब्ध कराने का काम करती है। किचन और बालकनी गार्डन के जरिये फूल और जीवन में उपयोग आने वालीं जड़ी बूटियों के पौधे उगाए जा सकते हैं। ये देखने में भी सुंदर लगते हैं तथा घर की खूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम करते हैं। ऐसे में वेक्टर के ढेरों साइज व डिजाइन के गमले आपकी बालकनी , बेडरूम , गेस्ट रूम या ऑफ...