सुंदरता और शुद्ध वातावरण से आपके आसपास को बनाएं साकारात्‍मक उर्जा से भरपूर

घर की खूबसूरती के लिए जितना दीवारों के रंग व अन्‍य सजावटी वस्‍तुओं का मोल है, उससे कहीं ज्‍यादा स्‍वच्‍छता और शुद्ध हवा का महत्‍व है। ऐसे में आज सेहत और सजावट को ध्‍यान में रखते हुए हर कोई दफ्तर, डेस्‍क, केबिन, घर के बाहर, किचन, बालकनी, सीढि़यों के नीचे, छत व गेस्‍ट रूम को पौधों से सजाने पर ध्‍यान देने लगे हैं। पौधरोपण के जरिये हवा को शुद्ध रखने के अलावा आकर्षक पौधों से घर को नया लुक दे में सहयोग मिलता है। भवन की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए वेक्‍टस के आकर्षक गमले भी अपना योगदान देते हैं।

पौधे चाहे बास्केट जैसे गमले में लगे हों या फिर घर या ऑफिस के कोने में रखे गए हों, ये उस जगह को आकर्षक व सुंदर बना ही देते हैं। इसके अलावा ये पौधे हवा में मौजूद धूल-कण व अन्‍य अशुद्धियों को खत्‍म करने का काम भी करते हैं। वहीं वेक्‍टस के आकर्षक डिजाइन में मौजूद गमले आपके आसपास के लुक को बेहतरीन रंग व साइज से मनमोहक बना देते हैं। घर या ऑफिस में लगाए गए इंडोर प्लांट्स वातावरण को खुशनुमा बनाने के साथ ही आसपास के वातावरण को साकारात्‍मक ऊर्जा से भर देते हैं। ये पौधे एयर प्‍यूरिफायर का भी काम करते हुए आपकी सेहत की रक्षा करते हैं।     

 

हवा को शुद्ध कर आपको रखे हल्‍दी

सेहत और सजावट के आधार पर पौधों में अलग-अलग विशेषताएं पाई जाती हैं। इनमें बांस प्रजाति के पौधे इंडोर प्लांट्स के तौर पर लोकप्रीय हैं। वहीं एलोवेरा श्रेणी के पौधे औषधि के रूप में रोपे जाते हैं। सेहत के लिए अशोक, रबर प्लांट आदि काफी महत्‍वपूर्ण हैं, क्‍योंकि ये धूल-कणों को सोखने का काम करते हैं। छोटे गमले या कहीं भी झूला बनाकर आप मनी प्‍लांट लगाकर वातावरण को शुद्ध रख सकते हैं। आपको बता दें कि स्पाइडर प्लांट हवा में मौजूद हानिकारक तत्‍व जैसे कार्बन मोनोऑक्साइड, बेंजीन आदि को लगभग पूरी तरह से साफ करने में सक्षम होता है। 

 

ऑफिस की हवा रहे ताजा

 फिलॉडेंड्रॉन को ऑफिस में लगाकर आप वहां की हवा को शुद्ध व ताजा बना सकते हैं। कम पानी में भी तरोताजा दिखने वाले इस पौधे को बच्‍चों से दूर रखना जरूरी है, क्‍योंकि इसके पत्‍ते में कुछ टॉक्सिक तत्व होते हैं जो उन्‍हें बीमार कर सकते हैं। चाइनीज एवरग्रीन इंडोर गार्डनिंग के लिए शानदार विकल्‍प है। कम पानी में ताजा दिखने वाले इस पौधे की आकर्षक पत्तियां आपके इंटीरियर के लुक में चार-चांद लगाने का काम करती हैं।

 

 

 

पौधों का रखें ख्‍याल

घर व दफ्तर की हवा की शुद्धता को बरकरार रखने वाले पौधों को केयर करने की जरूरत होती है। इनमें कोई रसायनिक तत्‍व डालने की अपेक्षा गोबर की खाद डालना बेहतर विकल्‍प है। करीब 15 दिन में एक बार पौधों की निराई- गुड़ाई जरूर करें। आप चाहें तो छत या बालकनी में तोरी, लौकी, भिंडी, मिर्च और बैंगन आदि सब्जियों के पौधे भी उगा सकते हैं। ये बाजार में मिल रहे रसायनिक खादों से उपजी सब्जियों की अपेक्षा स्‍वास्‍थवर्धक होंगे। बाजार में मिलने वाली सब्जियों में पेस्टिसाइड्स का प्रयोग होता है, जो हमारी सेहत के लिए सही नहीं है। पत्तियों के कीड़े को हटाने के लिए केमिकल की जगह कंडे जलाकर उसका धुआं दिखा सकते हैं या उसकी ठंडी राख बाद में पौधों पर छिड़क सकते हैं। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पतझड़ सा मैं बिखर जाऊंगा

यहां पर काल सर्पदोष की शांति का अनुष्‍ठान तुरंत होता है फलित

अकेला हूँ, खामोश हूँ