घर और दफ्तर को देखकर हर किसी का दिल हो जाए गार्डन-गार्डन


कोई भी मेहमान या क्‍लाइंट आपके घर या ऑफिस आता है तो सबसे पहले उसकी नजर वहां की सजावट पर पड़ती है। ऐसे में आपके भवन के अंदर और बाहर का डेकोरेशन यानी सजावट काफी अहम रोल निभाती है। घर या दफ्तर की खूबसूरती में दो चीजें अहम हैं। पहली सफाई व स्‍वच्‍छता और दूसरी सजावट। इसके अलावा आज कल गमले के रंग, आकार और उस पर बने डिजाइन की भी काफी महत्‍ता बढ़ गई है। ऐसे में वेक्‍टस के गमले आपके बागवानी के शौक को पूरा करते हुए सुंदर व आकर्षक रूप से घर को शानदार लुक देने का काम करते हैं।

    सजावट के लिए बागवानी एक बेहतर विकल्‍प के तौर पर मानी जाती है। यह घर, दफ्तर या किसी भी भवन को जहां खूबसूरत रंग और साकारात्‍मक ऊर्जा प्रदान करती है, वहीं आपकी जरूरत की औ‍षधियां व फल-सब्‍जी भी उपलब्‍ध कराने का काम करती है। किचन और बालकनी गार्डन के जरिये फूल और जीवन में उपयोग आने वालीं जड़ी बूटियों के पौधे उगाए जा सकते हैं। ये देखने में भी सुंदर लगते हैं तथा घर की खूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम करते हैं। ऐसे में वेक्‍टर के ढेरों साइज व डिजाइन के गमले आपकी बालकनी, बेडरूम, गेस्‍ट रूम या ऑफिस के अंदर व बाहर की जगहों को आकर्षक लुक देने का काम करते हैं। इन गमलों को कहीं भी रख सकते हैं या बालकनी आदि में टांग सकते हैं।   

 

 

कोना-कोना दिखेगा हरा-भरा

 

बागवानी का शौक रखने वालों के लिए वेक्‍टस के गमले काफी बेहतरीन विकल्‍प हैं। इनके सहयोग से घर व दफ्तर का कोना-कोना हरा-भरा व फूलों से सजा सकते हैं। ये देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं। यह आपके कमरे के रंग और डिजाइन के अनुसार सजाए जा सकते हैं। आज कल अपने ऑफिस के अंदर भी कर्मचारी केबिन या अपने डेस्‍क पर छोटे व जलीय पौधे लगाकर अपने आसपास के वातावरण को खूबसूरत रूप देते हैं।   

 

 

खास रंग-रूप है विशेष

 

·        वेक्‍टस के गमले घर व दफ्तर के आकार के अनुसार यानी स्‍पेस को ध्‍यान में रखकर बनाए गए हैं

·        कई रंग व डिजाइन में होने के कारण ये एक ही नजर में लोगों को भा जाते हैं

·        बेडरूम, सीढ़ी, बालकनी, किचन, डेस्‍क, स्‍टडी रूम, बुकशेल्फ़, सोफा कॉर्नर के अलावा घर व दफ्तर के अंदर व बाहर को सजाया जा सकता है

·        विभिन्‍न साइज में मौजूद इन गमलों को कहीं भी रखने के साथ ही बालकनी आदि में लड़ी की तरह झूला भी सकते हैं

 

हरियाली के लिए जरूरी

 

·        पौधों को धूप मिलती रहे इसका ख्‍याल रखें या समय-समय पर धूप दिखाते रहें

·        पानी जरूरत से ज्‍यादा न दें और मौसम के अनुसार पानी की मात्रा का ख्‍याल रखें

·        सीजनल पौधे अच्‍छा विकल्‍प माने जाते हैं। आप चाहें तो सदाबहार पौधे को भी चुन सकते हैं

·        आपके पास स्‍पेस कम है तो आप बोनसाई लगा सकते हैं

·        रसोई के कचरे को गड्ढे में डालते रहें, क्‍योंकि 3-4 महीने में उससे खाद तैयार हो जाता है

·        ये पौधे आपके घर को आकर्षक तो बनाते ही हैं, साथ ही शुद्ध हवा भी प्रदान करते हैं

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पतझड़ सा मैं बिखर जाऊंगा

यहां पर काल सर्पदोष की शांति का अनुष्‍ठान तुरंत होता है फलित

अकेला हूँ, खामोश हूँ