चाहत

हौसलों में है फौलाद की ताकत. . .
कभी आजमाकर तो देखो।
चाहतों में है दरिया सी राहत. . .
कभी आजमाकर तो देखों।
मेरी चुप्पी, मेरी कमजोरी नहीं. . .
कभी आजमाकर तो देखों।
मैं एक परवाना हूं, मौत से प्यार करता हूं और प्यार में ही मर जाता हूं।
जब चाहे हमें आजमाकर तुम देखो।
 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पतझड़ सा मैं बिखर जाऊंगा

यहां पर काल सर्पदोष की शांति का अनुष्‍ठान तुरंत होता है फलित

अकेला हूँ, खामोश हूँ