चाहत
हौसलों में है फौलाद की ताकत. . .
कभी आजमाकर तो देखो।
चाहतों में है दरिया सी राहत. . .
कभी आजमाकर तो देखों।
मेरी चुप्पी, मेरी कमजोरी नहीं. . .
कभी आजमाकर तो देखों।
मैं एक परवाना हूं, मौत से प्यार करता हूं और प्यार में ही मर जाता हूं।
जब चाहे हमें आजमाकर तुम देखो।
कभी आजमाकर तो देखो।
चाहतों में है दरिया सी राहत. . .
कभी आजमाकर तो देखों।
मेरी चुप्पी, मेरी कमजोरी नहीं. . .
कभी आजमाकर तो देखों।
मैं एक परवाना हूं, मौत से प्यार करता हूं और प्यार में ही मर जाता हूं।
जब चाहे हमें आजमाकर तुम देखो।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें