बगीचे को रखें हमेशा हराभरा

घर में गार्डन को देखते ही मन प्रसन्न हो उठता है। इसकी सफाई , हरियाली और पानी का इंतजाम मन को भाता है। अपने खाली वक्त को गार्डन में बिताकर आप बगीचे को संवार सकते हैं , साथ ही मन चाहे पौधे , फल व सब्जियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। गार्डन को आकर्षक बनाए रखने के लिए सबसे पहले तो इसे हमेशा साफ रखें। ऐसे में मौसम परिवर्तन , जानवर और अनैच्छिक पौधे व घास-फूस का ख्याल रखना काफी जरूरी है। गार्डन के देखरेख के लिए आपके पास कुदाल , रैक , प्रूनर व अन्य औजार होने जरूरी हैं। वहीं वाष्पीकरण से बचाव के लिए आप पौधों को सुबह या फिर रात में ही सींचें। पौधो के अनुसार ही मिट्टी का प्रयोग करें। खाद का ज्यादा प्रयोग न करें। हो सके तो जैविक खाद का ही हमेशा इस्तेमाल करें। मिट्टी के बहाव को रोकने के लिए सड़ी हुई घास का प्रयोग कर सकते हैं। यह अन्य घास-फूस को उगने से रोकता है। इसका नियमित प्रयोग काफी लाभदायक सिद्ध होता है। मौसम के आधार पर पौधों की प्रकृति को समझने की जरूरत है। सीजन के अनुसार यदि पौधों का चयन किया जाता है तो ये गार्डन साल भर हरा-भरा नजर आता है। ...