विनाश हूं मैं

धुंध हूं मैं, धुंआ हूं मैं
तेरे कर्मों का दंड हूं मैं।
तुमने मेरा निर्माण किया
और तेरा ही अंत हूं मैं।
तेरे सांसों में घुलता हूं
तेरे दुर्व्यवहार का परिणाम हूं मैं।
संभल गया तो सब ठीकठाक
नहीं तो तेरा विनाश हूं मैं।।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पतझड़ सा मैं बिखर जाऊंगा

यहां पर काल सर्पदोष की शांति का अनुष्‍ठान तुरंत होता है फलित

अकेला हूँ, खामोश हूँ