जीवन को आसान बनाने के लिए ये चीजें हैं बहुत जरूरी

Aditya Dev/ आदित्‍य देव
मानव ऊर्जा का एक पुंज हैैै। ऐसे में यदि ऊर्जा साकारात्‍मक हो तो जीवन सरल हैैै। जब आप कोई काम करते हैैं और आपको यह पता हो‍ कि आप अच्‍छा कर रहें  तो इसका परिणाम भी बेहतर होता और आपको उस काम में निश्चित सफलता मिलती हैैै । सामने वाला काफी नाराज हो और आप साकारात्‍मक ऊर्जा से भरें हों व मुस्‍कान के साथ बस सब ठीक हैै। यह गलती भी सुधार लेंगे कहते हैं वहां का माहौल खुशनुमा हो जाता है। आपकी आस्‍था वही साकारात्‍मक ऊर्जा हैैै। वह जीवन का वह सर्वोत्‍तम मार्ग है, जो आपकी हर कठिनाई में आलंबन बनकर नैया पार करा देता है। आस्‍था आपकी हर चुनौती को सरल बनाता है, जैसे आप बचपन में पहली बार साइकिल पर बैैैैैठें और पास खड़े पिता जी या भाई-बहन आपको मुस्‍कान दे यह भरोसा जताते हैं कि तुम कर लोगे। आस्‍था वही विश्‍वास है। हमारी हर हार में वह मौजूद है। हमारी हर जीत का वह हिस्‍सा हैैै।
एक नमन और अनेको साकारात्‍मक ऊर्जाओं का हमारे पास आना, किसी विजय का आगाज ही हैैै। आपके साथ बहुत गलत होने वाला हो तो वह बहुत को खत्‍म कर देता है। गलत जहां होने वाला होता हैै वहां सिर्फ कठिनाई को छोड़़ता हैैै। जहां कठिनाई होने वाली होती हैैै, वहां की समस्‍या को दूर कर सरलता प्रदान करता है। यह हर चुनौती और परेशानी में आपको सुख देता है। भरोसा देता है‍ कि तूं अपना कर्म अच्‍छे से अच्‍छे के लिए कर, तेरे साथ परम पिता परमेश्‍वर स्‍वयं हैं। आस्‍था ही वह चीज हैै जो समाज से अपराध को रोकती है। नहीं तो देश में सेना और पुलिस तो बहुत है पर इस वैचारिक अशुद्ध व्‍यवहार को नहीं रोक पाती। यह आस्‍था ही हैै जो उचित को हमारे करीब लाकर सही उत्‍तर देती है। यह आस्‍था ही हैै जो हमारेे मानसिक असंतोष को खत्‍म कर देती हैैै। यह आस्‍था ही है जो समाज में दान दक्षिणा का भाव पैदा कर समानता को प्रबंधित करती हैैै। यह आस्‍था ही हैै जो हर छोटे वर्ग तक फूल, माला, पूजा सामग्री, नींंबू, फल, अनाज व अन्‍य माध्‍यमों से पहुंचकर धनार्जन कराती हैैै। यह आस्‍था ही जो हर नाविक में निषादराज के दर्शन कराती हैैै। यह आस्‍था ही है जो हर आदिवासी में सबरी और एकलव्‍य को दिखाती हैै। यह आस्‍था ही तो है जो समाज को एक दूसरे से बांधे रखी हैैै। यह आस्‍था ही तो हैै जो हममें आशा बनकर दीप जला रही हैै और सामने आने वालेे हर अंंधेरे को नष्‍ट कर रही हैैै ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पतझड़ सा मैं बिखर जाऊंगा

यहां पर काल सर्पदोष की शांति का अनुष्‍ठान तुरंत होता है फलित

अकेला हूँ, खामोश हूँ