विनम्र व्यक्ति ऐसे आप पहचान सकते हैैं

आदित्‍य देव/ Aditya Dev
विनम्र व्‍यक्ति को पहचानना काफी सरल है। ये कभी भी अतिउत्‍साह में नजर नहीं आते। आपकी कोई भी बात वह सीधे नहीं काटते। ये आपकी पूरी बात बहुत गंभीरता से सूनते हैं। आपकी बातों के मुख्‍य मनोवैज्ञानिक पहलुओं को रेखांकित करते हैं। जब आप अपनी बात रखते हुए थक जाते हैं तब वह आपकी कमियों को तथ्‍य के साथ आपके समक्ष रखते हैं। इस दौरान बीच बीच में आपकी बातों में से बच्‍छे पहलू, तथ्‍य या व्‍यवहार को रखते जाते हैं ताकि आप होपलेस न हों। इसके साथ ही वह आपकी गलतियों को अप्रत्‍यक्ष तौर पर रख आपको सत्‍य से रूबरू कराते हुए आपमें आत्‍मसात करा देते हैं। उनकी आवाज एक सामान्‍य विस्‍तार के तहत गतिमान रहती है। क्रोध और दुव्‍यवहार उनसे काफी दूर होता है। लाख गलत विचार और व्‍यवहार उनको कभी विचलित नहीं करते। उन्‍हें जो कहना है उसके लिए सही वक्‍त का ये पहले चयन करते हैं फिर अपनी बात रखते हैं। इनकी बात सभी त्‍वरित परिणाम का हिस्‍सा नहीं होती। ये वही बात करते हैं जिसके बारे में पूरी तरह से अवगत होते हैं। जो इन्‍हें नहीं पता होता ये उससे कट जाते हैं या दूसरी बात उभारकर उसे पीछे कर देते हैं। लेकिन इस दौरान पूरे वक्‍त में सामने वाले के सम्‍मान को वे प्रमुखता देते हैं और सत्‍य को सर्वोपति।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पतझड़ सा मैं बिखर जाऊंगा

यहां पर काल सर्पदोष की शांति का अनुष्‍ठान तुरंत होता है फलित

अकेला हूँ, खामोश हूँ