देश के सम्‍मान के लिए आपमें यह गुण जरूर होना चाहिए

Aditya Dev / आदित्‍य देव
सबसे पहले तो शिक्षा को प्रमुखता दें। इसके बाद जल को कभी भी नष्‍ट न करें। क्‍योंकि धरा का रुधिर है। पेड़ पौधे अपनी छमता से आगे बढ़़चढकर लगाएं। आर्थिक स्थिति ठीक हो सोलर पॉवर के प्‍लेट घर, दुकान व फैक्‍टरी पर लगवाएं। रक्‍तदान हर तीन माह बाद जरूर से जरूर करें। आपको जैसे ही पता चले कि आपके आसपास या रिश्‍तेदारी किसी को आर्थिक सहायता की जरूरत है तो उसे जरूर सहयोग करें। मां, बेटी, बहन, बुआ, मामी, मौसी, मौसा, फूफा, भाई, बेटा, भ‍तीजा व भतीजी इत्‍यादि रिश्‍तोंं को कभी सहयोग में कर्ज न दें। उन्‍हें कर्ज देना किसी पाप से कम नहीं है। ये आप पर करोड़ों का प्‍यार न्‍यौछावर करने वालें रिश्‍ते हैैं। आपकी आवभगत में न्‍यौछावर होने वाले नाते हैं। इन्‍हीं की खुशी के लिए सब है। प्‍लीज इन्‍हें कभी कर्ज न देेना। बस जितना हो सके सहयोग में जुट जाना। कभी‍ किसी को गाली मत देना। हाथ तो बिल्‍कुल उठाना। नारी के विभिन्‍न रिश्‍तों को कलंकित करने वाली गाली कभी अपनी जीभ पर न आने देना। जब आए तो अपने घर पर मौजूद मां, बेटी व बहन को याद कर लेना। मां दुर्गा और अन्‍य देवियों का स्‍मरण कर लेना। जो देता है उससे दूरी बना लेना, जब पूछे तो उसे इसे ही सबसे बड़ा रीजन बताना। गाली देना कोई छोटी बात नहीं है। यह आपकी और देश की शिक्षा, संस्‍कार को बया करता हैैै। झूठ किसी भी नुकसान की‍ स्थिति में न बोलना। इतना भी कर लोगे तो भारत माता की सच्‍ची सेवा हो जाएगी और आपको हम देशभक्‍त कहेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पतझड़ सा मैं बिखर जाऊंगा

यहां पर काल सर्पदोष की शांति का अनुष्‍ठान तुरंत होता है फलित

अकेला हूँ, खामोश हूँ