सरल दिमाग के व्‍यक्ति में होती है यह क्‍वालिटी

सरल व्‍यक्ति वह है जो सहिष्‍णु हो। सबके विकास और खुशी को प्राथमिकता देने वाला हो। सरल व्‍यक्ति वह है जो रति या प्रेम को सर्वोपति मानता हो। अपराध का विरोध करता है और नियमों का कठोरता से पालन करता है। जो अपनों के साथ गांव और देश के लिए रास्‍ता बनाता हो ताकि संपूर्ण विश्‍व का विकास हो सके। सरल व्‍यक्ति वह है जो लाग लपेट में जीवन नहीं जीता हो। हर लालसा को सहजता से पूरा करता हो। मानवता ही जिसका लक्ष्‍य हो। सरल व्‍यक्ति वह है, जो विनम्र हो, प्रसंचित रहने वाला हो, बिना अभिमान के हो और बुद्धिमान हो। परोपकार जिसका आचरण हो। क्रोध पर जिसने विजय पा रखी हो। जो गलत व्‍यक्ति के साथ भी बैठकर उसके दूषित विचार को मार देने वाला हो। जो समाज में जाति, धर्म, ज्ञान-अज्ञान व रंग-रूप इत्‍यादि किसी भी अवस्‍था में किसी से नफरत न करता हो। वहीं व्‍यक्ति सरल है और समृद्ध है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पतझड़ सा मैं बिखर जाऊंगा

यहां पर काल सर्पदोष की शांति का अनुष्‍ठान तुरंत होता है फलित

अकेला हूँ, खामोश हूँ